एक कविता पुरानी यादों और मेरे प्यारे दोस्तों के नाम -
ये दिन ना आएंगे कभी,ये दिन ना हम भूलेंगे कभी
ये दोस्ती का प्यारा रिश्ता,साथ रहेगा जब तक हैं हम सभी।
ये प्यारी तकरार,दोस्ती की यादें,रहेंगे जीवन भर हमारे साथ
कैसी भी परेशानी हो, हम करते रहेगें बात।
पता है आगे बढ़ना है,एक दूसरे का साथ छूटना है
पर इन दूरियों में भी,हमें अपना प्यार बनाए रखना है।
जब भी मिलेंगे यही सोचेंगे,वो भी क्या दिन थे
जब हम साथ थे,करते मस्ती दिन और रात थे।
और यही कहेंगे- वो दिन ना आऐंगे कभी,वो दिन ना हम भूलेंगे कभी।
Comments
Post a Comment