Skip to main content

CGPSC के लिए रणनीति

CGPSC प्रीलिम्स के लिए - प्रीलिम्स का सिलेबस दिखता छोटा है किन्तु इसमें बहुत सारे विषय सम्मिलित होते हैं इसके लिए आवश्यक है कि छत्तीसगढ़ अध्ययन, बेसिक विषय,छत्तीसगढ़ की आर्थिक समीक्षा, करेंट अफयर्स में पकड़ बहुत अच्छी हो ताकि आप किसी प्रश्न में कंफ्यूज हो तो क्वेश्चन एलिमिनेट पद्धति के आधार पर सही ऑप्शन में टिक लगा सकते है। अपनी तैयारी पूर्ण करने के बाद जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है वो है अभ्यास। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते है साथ ही अपनी गलतियों में सुधार कर सकते हैं।
CGPSC मुख्य परीक्षा के लिए - यदि आपका प्रीलिम्स अच्छा गया है तो आपको रिजल्ट का इंतजार न कर मुख्य परीक्षा की तैयारी चालू कर देनी चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि आप सिलेबस में दिए सारे विषय की पूर्ण तैयारी कर जितना हो सके उतना उसे रिवाइज करें।प्रश्नों के उत्तर लिखकर अभ्यास करें तथा अपने उत्तर को किसी शिक्षक,मित्र या परिवार के सदस्य से आलोचनात्मक मूल्यांकन कराएं ताकि उत्तर लेखन में जो कमियां हैं वो आपको पता चले और आप उसमें सुधार कर सके।उत्तर लेखन के लिए टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर उत्तर लेखन में बहुत सुधार कर सकते हैं , समय प्रबंधन सीख सकते हैं और हमें उत्तर पुस्तिका में क्या लिखना है और क्या नहीं इसकी सीख हमें प्राप्त हो सकती है, अतः मेरा मानना है कि मुख्य परीक्षा में आप जितना ज्यादा लेखन अभ्यास करेंगे उतना आपके लिए ही लाभदायक होगा।
CGPSC इंटरव्यू के लिए - साक्षात्कार के लिए आवश्यक है कि आप स्वयं से सम्बन्धित सारे प्रश्नों की तैयारी कर लें।
जैसे कि- आपके नाम का अर्थ?आप कहां से हैं ,संबधित जन्म स्थान का महत्व,राज्य के सभी एस्पेक्ट्स की जानकारी कमियां व सुधार,आप मेडिकल/इंजीनियरिंग के बाद सिविल सर्विस में क्यूं आना चाहते हैं,आप सोसायटी या सिस्टम में क्या बदलाव करना चाहते है आदि।
इन सब के बाद जो महत्वपूर्ण है वह है आपका व्यक्तित्व,किसी प्रश्न या परिस्थिति में आपका अप्रोच कैसा है, आपकी सोच सकारात्मक है या नकारात्मक। इसलिए अनिवार्य है कि आपके उत्तर बनावटी ना लगे आपके उत्तर में आपकी ईमानदारी प्रदर्शित होनी चाहिए।
Pic- interview में मुझसे पूछे गए सवाल
इसके साथ मैं एक महत्वपूर्ण बात बताना चाहता हूं जो कि CGPSC हो या कोई अन्य प्रतियोगी परीक्षा सबके लिए आवश्यक है- ये प्रतियोगी परीक्षाएं एक लम्बी व समय लगने वाली प्रकिया है जिसमें तीनों स्टेज पूर्ण होने में लगभग 1 वर्ष या कभी कभी इससे अधिक भी समय लग जाता है।इस दौरान हमारे जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ाव आते हैं जैसे कोई निजी समस्या, पारिवारिक समस्या,आर्थिक समस्या, स्वास्थ्य समस्या,पढ़ाई से सम्बन्धित समस्या आदि जो हमारी तैयारी और सफलता के मार्ग में बाधक का कार्य करते है और हमारे मानसिक तनाव में वृद्धि कर हमें पढ़ाई में केंद्रित होने से रोकते हैं ,इन सब सारी समस्या को आपको पार करते हुए आगे आना है आपको कभी भी अपने लक्ष्य से विचलित नहीं होना है चाहे परिस्थिति कितनी भी जटिल क्यूं न हो,अपको केंद्रित हो निरंतर अपना कर्म करना है आत्मविश्वास से पूर्ण हो सारे बाधाओं को दूर करना है, और आपको आपके लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित होगी।
Cgpsc की तैयारी के लिए बुकलिस्ट जो मैंने फॉलो kiya-
Booklist- CGPSC प्रीलिम्स के लिए
पेपर 1-
छत्तीसगढ़ अध्ययन - छत्तीसगढ़ वृहद संदर्भ, उपकार पब्लिकेशन की छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन, हरिराम पटेल-छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन, वित्त मंत्रालय द्वारा जारी छत्तीसगढ़ आर्थिक समीक्षा , बजट छत्तीसगढ़( राज्य के विकास से संबंधित आंकड़ों के लिए ), उड़ान व पाथ क्लास नोट्स।
इंडिया पार्ट - अरिहंत पब्लिकेशन की सामान्य अध्ययन (सारे सब्जेक्ट इसमें कवर हो जाते हैं)
करेंट अफेयर्स- अर्जुना पब्लिकेशन वार्षिक करेंट अफेयर्स, दृष्टि आईएएस ऑनलाइन डेली करेंट अफेयर्स, पीआईबी,पाथ आईएएस करेंट अफेयर्स नोट्स,दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण,Study iq YouTube channel।
पेपर 2-
अभिव्यक्ति एवं योग्यता परीक्षण-शारदा पब्लिकेशन - अंकगणित* एस डी यादव, अरिहंत पब्लिकेशन- सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण, YouTube channel- Study smart and dear sir।
CGPSC मुख्य परीक्षा-
सामान्य हिन्दी - मुस्कान पब्लिकेशन सामान्य हिन्दी,हरदेव बाहरी, लुसेंट पब्लिकेशन।
सामान्य अंग्रेजी - परफेक्ट जनरल इंग्लिश, लुसेंट पब्लिकेशन सामान्य हिन्दी।
निबंध - दृष्टि आईएएस एडिटोरियल एनालिसिस, निबंध परिचर्चा, प्रतियोगिता दर्पण,योजना,कुरुक्षेत्र, दैनिक जागरण एडिटोरियल,Study iq YouTube channel।
छत्तीसगढ़ अध्ययन - छत्तीसगढ़ वृहद संदर्भ, उपकार पब्लिकेशन की छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन, हरिराम पटेल-छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन, वित्त मंत्रालय द्वारा जारी छत्तीसगढ़ आर्थिक समीक्षा , बजट छत्तीसगढ़( राज्य के विकास से संबंधित आंकड़ों के लिए ), उड़ान व पाथ क्लास नोट्स।
इतिहास- ओल्ड 11&12 एनसीईआरटी, अरिहंत पब्लिकेशन सामान्य अध्ययन,क्लास नोट्स।
राजनीति विज्ञान - एम. लक्ष्मीकांत- भारतीय राज्य व्यवस्था,क्लास नोट्स
भूगोल - अरिहंत पब्लिकेशन सामान्य अध्ययन,माजिद हुसैन,क्लास नोट्स।
अर्थव्यवस्था - अरिहंत पब्लिकेशन सामान्य अध्ययन, रमेश सिंह- भारतीय अर्थव्यवस्था, क्लास नोट्स
विज्ञान - एससीईआरटी क्लास 10 विज्ञान बुक,क्लास नोट्स
गणित - claas-10 गणित बुक,शारदा पब्लिकेशन - अंकगणित , अरिहंत पब्लिकेशन- सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति नोट्स परीक्षण।
पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी- अरिहंत पब्लिकेशन सामान्य अध्ययन,क्लास नोट्स,दृष्टि आईएएस नोट्स।
लोक प्रशासन- टुटेजा एकेडमी लोक प्रशासन,क्लास नोट्स,उड़ान आईएएस नोट्स
समाजशास्त्र- उड़ान एवं पाथ आईएएस नोट्स,क्लास नोट्स।
दर्शनशास्त्र- उड़ान आईएएस नोट्स,पतंजलि आईएएस नोट्स,पाथ आईएएस नोट्स।
पेपर -7 - उड़ान एवं पाथ आईएएस नोट्स, टॉपिक वाइज दृष्टि आईएएस नोट्स,डेली न्यूज़ पेपर ,प्रतियोगिता दर्पण,Study iq YouTube channel।
करेंट अफेयर्स- अर्जुना पब्लिकेशन वार्षिक करेंट अफेयर्स, दृष्टि आईएएस ऑनलाइन डेली करेंट अफेयर्स, पीआईबी,पाथ आईएएस करेंट अफेयर्स नोट्स,दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण,Study iq YouTube channel।
CGPSC साक्षात्कार के लिए -
डेली न्यूज़ पेपर, दृष्टि आईएएस एडिटोरियल एनालिसिस, स्व मूल्यांकन,मॉक इन्टरव्यू।

Comments

Popular posts from this blog

Why Shree Ganesh called EKADANTA (एकदन्त)?

Shree Ganesh is called EKADANTA (एकद‌न्त)..there are many storoies behind called him EKDANT. I mentioning some stories- 1.Teeth broken during battle with Parasurama-  Lord Ganesha is called Ekadanta because he has a broken tooth. There are different legends story related to who broke these teeth. The most prevalent tale is related to the battle of Ganesh and Parashurama. Once Parashurama reached Mount Kailash to meet Lord Shiva but Ganeshji standing at the gate stopped him from going inside. Parshuram pleaded with Ganesh ji but he did not agree. Finally Parshuram challenged Ganpati to battle. Accepting this challenge, Ganesh ji fought but in the meantime, Ganesh ji one teeth was broken by Parshuram's axe.and Ganesh ji is called EKADANTA. 2.Karthikeya Ji broke Ganesh teeth-  Some people believe that Karthikeya Ji had broken Ganesh's teeth not because of Parshurama. Ganesh used to be very devilish in his childhood, while his elder brother Karthikeya was o...

स्कूल के वो दिन

मेरी प्राथमिक और माध्यमिक स्तर(1-8th) की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर से हुई थी,यह विधालय अपने आदर्श, संस्कार और सदाचार के नाम से जाना जाता है। हमारे इस स्कूल में तब लड़का लड़की आपस में बात करने में काफी संकोच महसूस करते थे और कोई आवश्यक या पढ़ाई संबधित काम हो तो ही बात करते थे अन्यथा नहीं(शायद आपके स्कूलों में ऐसा नहीं होता होगा )। यहां हमें अपने पुरुष शिक्षकों की आचार्य जी व महिला शिक्षकों को दीदी जी संबोधित करना होता था तथा अपने सीनियर लडकों को भैय्या और लड़कियों को दीदी कहना पड़ता था। हद तो यह थी कि हमें अपने क्लास वालों को भी भैय्या बहन बुलाना पड़ता था,लड़कियां लड़कों को भैय्या व लड़के लडकियों को बहन बोलकर ही बात करते थे(हां आपने सही पढ़ा , हमें यह बोलना पड़ता था) । हमारे जूनियर हमें भैय्या और हम उनको भाई - बहन बोलते थे। हमारे इस स्कूल में अपशब्दों का प्रयोग वर्जित था कोई गलती से रे, बे बोल देता था तो उसकी शिकायत टीचर(आचार्य जी) से कर दी जाती थी यदि किसी ने गलती से कुत्ता,कमिना जैसे शब्द बोल दिए तो उसकी शामत आ जाती थी आचार्य जी उसको पहले डांटते थे फिर मारते थे फिर पैरेंट्स- टीचर मीटि...

कर भला तो हो भला

आज मेरा वर्तमान उम्र 24 साल और 9 माह है। इस छोटी सी जिंदगी में मैंने जो खुशी के पल हासिल किए है उनके बारे में आज बताने जा रहा हूं । मेरा निजी विचार है कि "मेरी खुशी तब ज्यादा बढ़ जाती है जब मैं किसी की खुशी की वजह हूं या कोई मेरी वजह से खुश हो।" " I am the reason for someone's happiness" यह बात दिसंबर 2019 की है,CGPSC- 2018 के मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी हुए जिसमें मेरा चयन CGPSC इन्टरव्यू के लिए हो गया था और मैं इस साक्षात्कार की तैयारी में जुटा हुआ था जिसके लिए मैं अलग अलग संस्थानों में आयोजित मॉक इन्टरव्यू में सम्मिलित होने के लिए जाता था। एक दिन की बात है एक शासकीय विश्वविद्यालय में मॉक इन्टरव्यू आयोजित किया गया था और उस दिन 2 बजे मेरा मेरा इंटरव्यू शेड्यूल था। वह विश्वविधालय मेरे घर से 10 किमी की दूरी पर स्थित था मैं 1 बजे तक तैयार होकर घर से निकला,रास्ते में बहुत ट्रैफिक था तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार वाली बाइक ने एक महिला,जिनकी लगभग 45–50 उम्र होगी उनको साइड से टक्कर मारते हुए तेजी से आगे बढ़ गई टक्कर की वजह से वो महिला सड़क के दूसरे किनारे में गिर गई औ...