मैंने यह समस्या मेरे रेडमी Mi A1 में फेस किया, मेरी छोटी चचेरी बहन ने मेरे फोन के इयरफोन को मुंह में लगा के उसे फोन में कनेक्ट कर दिया जिससे मेरे फोन में इयरफोन मोड स्टक हो गया। इयरफोन को डिस्कनेक्ट करने के बाद भी सक्रीन में इयरफोन मोड का साइन दिखा रहा था तथा मुझे फोन के किसी से बात करने के लिए लाउडस्पीकर या एयरफोन मोड में बात करना पड़ता था। मैंने इस समस्या के बारे में सर्च किया और मैंने पाया कि इस प्रकार की समस्या मुख्यत रेडमी के फोन में बहुत आती है।
Reason- कनेक्टिंग होल में किसी प्रकार का कचरा, पानी, या कोई अन्य सब्सटेंस जाने की वजह से ये मोड सटक जाता है या विशेष स्थिति में हार्डवेयर प्रॉब्लम की वजह से होता है।
Solution-यदि आपके फोन में भी इस तरह की समस्या आती है तो आप निम्न स्टेप के माध्यम से इसे सॉल्व कर सकते hain-
१.- सबसे पहले आप अपने फोन के साउंड मोड को वाइब्रेट, साइलेंट, में चेंज करिए तथा फोन को स्विच ऑफ करके ऑन कीजिए यदि इससे चेंज ना हो तो नेक्स्ट स्टेप फॉलो करें।
२. इयरफोन कनेक्टिंग होल को इयरबड या किसी पतली स्टिक में रुई लपेट कर उसे होल के अंदर डालकर अच्छे से साफ करें जिससे कनेक्टिंग पिन होल में जमा कचरा या कार्बन साफ हो जाए उसके बाद फोन को स्विच ऑफ करके ऑन कीजिए ,यदि इससे चेंज ना हो तो नेक्स्ट स्टेप फॉलो करें।
३. इन दोनों मेथड्स से भी समस्या हल ना होने की स्थिति में आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर Earphone mode off नामक ऐप को डाउनलोड कर इसे ओपन करें इसमें इयरफोन मोड ऑन/ऑफ का साइन दिया होगा इसमें इयरफोन ऑफ के साइन को क्लिक करने पर इयरफोन मोड हट जाएगा अब स्क्रीन पर दिए रीसेट पर क्लिक कीजिए और ऐप से बाहर आकर फोन को स्विच ऑफ करके ऑन कीजिए अब आप देखेंगे कि इयरफोन मोड हट गया है और आपका फोन नोर्मल मोड में आ गया है अब आप इस ऐप को अनिंस्टॉल कर सकते हैं।
यदि इससे भी कोई चेंज ना हो तो यह समस्या फोन के हार्डवेयर मी डिफेक्ट होने की वजह से होगी इस स्थिति में आपको अपने फोन को सर्विस सेंटर में ले जाकर बनवाना होगा।
यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा और उपर दिए किसी भी मेथड्स से आपके फोन की समस्या का निवारण हुआ ही तो इस पोस्ट को लाइक और कमेंट करें।
Reason- कनेक्टिंग होल में किसी प्रकार का कचरा, पानी, या कोई अन्य सब्सटेंस जाने की वजह से ये मोड सटक जाता है या विशेष स्थिति में हार्डवेयर प्रॉब्लम की वजह से होता है।
Solution-यदि आपके फोन में भी इस तरह की समस्या आती है तो आप निम्न स्टेप के माध्यम से इसे सॉल्व कर सकते hain-
१.- सबसे पहले आप अपने फोन के साउंड मोड को वाइब्रेट, साइलेंट, में चेंज करिए तथा फोन को स्विच ऑफ करके ऑन कीजिए यदि इससे चेंज ना हो तो नेक्स्ट स्टेप फॉलो करें।
२. इयरफोन कनेक्टिंग होल को इयरबड या किसी पतली स्टिक में रुई लपेट कर उसे होल के अंदर डालकर अच्छे से साफ करें जिससे कनेक्टिंग पिन होल में जमा कचरा या कार्बन साफ हो जाए उसके बाद फोन को स्विच ऑफ करके ऑन कीजिए ,यदि इससे चेंज ना हो तो नेक्स्ट स्टेप फॉलो करें।
३. इन दोनों मेथड्स से भी समस्या हल ना होने की स्थिति में आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर Earphone mode off नामक ऐप को डाउनलोड कर इसे ओपन करें इसमें इयरफोन मोड ऑन/ऑफ का साइन दिया होगा इसमें इयरफोन ऑफ के साइन को क्लिक करने पर इयरफोन मोड हट जाएगा अब स्क्रीन पर दिए रीसेट पर क्लिक कीजिए और ऐप से बाहर आकर फोन को स्विच ऑफ करके ऑन कीजिए अब आप देखेंगे कि इयरफोन मोड हट गया है और आपका फोन नोर्मल मोड में आ गया है अब आप इस ऐप को अनिंस्टॉल कर सकते हैं।
यदि इससे भी कोई चेंज ना हो तो यह समस्या फोन के हार्डवेयर मी डिफेक्ट होने की वजह से होगी इस स्थिति में आपको अपने फोन को सर्विस सेंटर में ले जाकर बनवाना होगा।
यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा और उपर दिए किसी भी मेथड्स से आपके फोन की समस्या का निवारण हुआ ही तो इस पोस्ट को लाइक और कमेंट करें।
Comments
Post a Comment