Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

एक टूटे दिल की दास्तां-

हाल ए दिल का बयां- ऐसा नहीं कि अब प्यार नहीं तुझसे पर सच कहूं अब ना हो पाएगा मुझसे कब तक करता रहूं तेरा इंतजार तूने तो कब का छोड़ दिया करना मुझसे प्यार सोचा ना था तू इतनी जल्दी बदल जाएगी साथ देने का वादा कर,बीच राह में छोड़ जाएगी करता था करता हूं करता रहूंगा,तुझसे मोहब्बत पर गलत लिया फैसला बना के,तुझको अपनी आदत तू तो संभल गई,किसी और के बाहों में लिपट गई पर मेरी हस्ती तो बिखर गई,बंद कमरों में सिमट गई सोचा था कि तू ही मेरी आश है,तू ही मेरी सांस है पर अब तेरे बिना,मेरी ज़िन्दा रूह भी बन गई लाश है जमाने की इस दौड़ में जब तब कहीं मिलना होगा मेरे दिल के टुकड़ों में चेहरा तेरा ही बना होगा पर दिल की बातों को,जुबान पे ना लाऊंगा जी भर के देख के तुझे,मैं आगे बढ़ जाऊंगा ना चाहिए अब तेरा साथ,ना सुननी है तेरी कोई बात ज़िन्दगी के हर मोड़ पे, अब नहीं चाहिए गम की बरसात रह जाऊंगा तेरे बिना,जी जाऊंगा तेरे बिना वक़्त के इस पहिए में,ढल जाऊंगा तेरे बिना अब भी है प्यार तुझसे,पर अब ना हो पाएगा मुझसे।

Untold stories of Mahabharata

There are many unknown stories about Mahabharata which we hadn't seen in Mahabharata tv shows. I have found some unknown facts about the Mahabharata which I am mentioning down here- Mahabharata was not known by this name until a long time ago. It was originally known as Jayam then Jaya.The original epic was called Jaya, then it was called Vijaya, then Bharat and finally Mahabharata. In the Mahabharata war, 18 points are very important.18 Number Mahabharata Facts- Rishi Ved Vyasa composed Mahabharata Granth which has a total of 18 parvas - Adi Parva, Sabha Parva, Van Parva, Virat Parva, Udyog Parva, Bhishma Parva, Drona Parva, Ashwamedha Parva, Mahaprastasti Parva, Saptik Parva, Stree Parva, Shanti Parva , Anushashan Parva, Mausal Parva, Karna Parva, Shalya Parva, Swargarohan Parva and Ashramvasi Parva.The Bhagavad Gita has 18 chapters and the Mahabharata book also has 18 chapters. Krishna gave knowledge to Arjuna for a total of 18 days.The war lasted only for 18 days. The Gita also

A Poem - Dedicated to all the beautiful memories and to my all friends

एक कविता पुरानी यादों और मेरे प्यारे दोस्तों के नाम -  ये दिन ना आएंगे कभी,ये दिन ना हम भूलेंगे कभी ये दोस्ती का प्यारा रिश्ता,साथ रहेगा जब तक हैं हम सभी। ये प्यारी तकरार,दोस्ती की यादें,रहेंगे जीवन भर हमारे साथ कैसी भी परेशानी हो, हम करते रहेगें बात। पता है आगे बढ़ना है,एक दूसरे का साथ छूटना है पर इन दूरियों में भी,हमें अपना प्यार बनाए रखना है। जब भी मिलेंगे यही सोचेंगे,वो भी क्या दिन थे जब हम साथ थे,करते मस्ती दिन और रात थे। और यही कहेंगे- वो दिन ना आऐंगे कभी,वो दिन ना हम भूलेंगे कभी।

web series I liked recently- Panchayat...

I have not watched too many web series.I watched only some countable web series on YouTube and other platform. Nowadays when the web series increasing more adult and bold content, recently I saw a web series..what a beautiful,simple,sober and a heart touching web series it was -  PANCHAYAT .(many of you would already watched it, I watched it recently.) This series is not contain any thriller suspense,no action , no big location,no sexual content and not any big cast but it's too beautiful and it binds me from starts to end. I m just overwhelming and feeling so good after watch thi. This is story of a urban boy who didn't select in any big corporate companies. So despite being in home he joined a low sallery government job.Abhishek Tripathi (Jitendra Kumar) takes up a government job as the Panchayat Sachiv (secretary) of the Phulera village panchayat in Uttar Pradesh's Balliya district. There he faces many challenges and this web series is about how he deal with this challen

स्कूल के वो दिन

मेरी प्राथमिक और माध्यमिक स्तर(1-8th) की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर से हुई थी,यह विधालय अपने आदर्श, संस्कार और सदाचार के नाम से जाना जाता है। हमारे इस स्कूल में तब लड़का लड़की आपस में बात करने में काफी संकोच महसूस करते थे और कोई आवश्यक या पढ़ाई संबधित काम हो तो ही बात करते थे अन्यथा नहीं(शायद आपके स्कूलों में ऐसा नहीं होता होगा )। यहां हमें अपने पुरुष शिक्षकों की आचार्य जी व महिला शिक्षकों को दीदी जी संबोधित करना होता था तथा अपने सीनियर लडकों को भैय्या और लड़कियों को दीदी कहना पड़ता था। हद तो यह थी कि हमें अपने क्लास वालों को भी भैय्या बहन बुलाना पड़ता था,लड़कियां लड़कों को भैय्या व लड़के लडकियों को बहन बोलकर ही बात करते थे(हां आपने सही पढ़ा , हमें यह बोलना पड़ता था) । हमारे जूनियर हमें भैय्या और हम उनको भाई - बहन बोलते थे। हमारे इस स्कूल में अपशब्दों का प्रयोग वर्जित था कोई गलती से रे, बे बोल देता था तो उसकी शिकायत टीचर(आचार्य जी) से कर दी जाती थी यदि किसी ने गलती से कुत्ता,कमिना जैसे शब्द बोल दिए तो उसकी शामत आ जाती थी आचार्य जी उसको पहले डांटते थे फिर मारते थे फिर पैरेंट्स- टीचर मीटि

सफलता की पहली सीढ़ी-

मैं जब अपने स्नातक के अंतिम वर्ष में था मेरे भैय्या ने मुझे सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया और मेरा रुझान सिविल सर्विस की ओर हुआ, जून 2017 में मेरा स्नातक पूर्ण हुआ,परिणाम जारी हुए और मैं अपने ब्रांच बायोटेक्नोलॉजी 2013–17 वर्ष में विश्वविद्यालय टॉपर रहा। मेरे परिवार ने मुझे हमेशा स्वतन्त्र पूर्ण निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया है उनका कहना था आप जो भी करना चाहते हैं (पीजी हो या सिविल सर्विस की तैयारी) हम आपके साथ है, हमें आप पे पूर्ण विश्वास है। मैंने कुछ दिन सोच विचार करने के बाद फैसला किया कि मुझे सिविल सर्विस की तैयारी करनी है मैंने यह बात अपनी फैमली को बताई , सभी ने मेरे निर्णय को सहारा । और हम सब ने फैसला लिया कि मैं यूपीएससी कि तैयारी करने दिल्ली जाऊंगा और मैंने सारी तैयारी चालू कर दी ऑनलाइन एक कोचिंग सेंटर से बात कर अपनी एक सीट बुक करा ली। 15 जुलाई 2017 को मैं और मेरे भैय्या दिल्ली के लिए रवाना हुए।  Pic- संसद भवन के सामने, नई दिल्ली भैय्या मेरे साथ 2 दिन रुकने के बाद वापस आ गए । कोचिंग में सुबह और शाम को अलग अलग विषय के क्लासेज लगते थे लेकिन विद

CGPSC के लिए रणनीति

CGPSC प्रीलिम्स के लिए -  प्रीलिम्स का सिलेबस दिखता छोटा है किन्तु इसमें बहुत सारे विषय सम्मिलित होते हैं इसके लिए आवश्यक है कि छत्तीसगढ़ अध्ययन, बेसिक विषय,छत्तीसगढ़ की आर्थिक समीक्षा, करेंट अफयर्स में पकड़ बहुत अच्छी हो ताकि आप किसी प्रश्न में कंफ्यूज हो तो क्वेश्चन एलिमिनेट पद्धति के आधार पर सही ऑप्शन में टिक लगा सकते है। अपनी तैयारी पूर्ण करने के बाद जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है वो है अभ्यास। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते है साथ ही अपनी गलतियों में सुधार कर सकते हैं। CGPSC मुख्य परीक्षा के लिए -  यदि आपका प्रीलिम्स अच्छा गया है तो आपको रिजल्ट का इंतजार न कर मुख्य परीक्षा की तैयारी चालू कर देनी चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि आप सिलेबस में दिए सारे विषय की पूर्ण तैयारी कर जितना हो सके उतना उसे रिवाइज करें।प्रश्नों के उत्तर लिखकर अभ्यास करें तथा अपने उत्तर को किसी शिक्षक,मित्र या परिवार के सदस्य से आलोचनात्मक मूल्यांकन कराएं ताकि उत्तर लेखन में जो कमियां हैं वो आपको पता चले और आप उसमें सुधार कर सके।उत्तर लेखन के लिए टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर

Scariest incident I experienced

For my graduation I have done bachelor of engineering (2013-17 ).during my engineering in July 2015,on my 5th semester we all students had to do a one month training program. So we 5 friends (including me 3boys+2girls) were went to Bhopal for our minor training. Before this I never been in train journey.i was leading the group of my 4 friends. I was doing all the work like- 1.Find a good training center- we all want to go outside from the city ..so I searched about the center and I found it in bhopal. 2.Booking train tickets- I did it first time,I made my account on IRCTC and booked tickets 3.Find accomodation - I search it in online and I found a good place near our training center. 4. Arrangement of foods - For this we took an electric conduction (Chulha) with us so we could cook whatever we want to eat. We all were very excited for the journey and specially for the days which we were going to spend with together. This 20-30 days of training period was like a picnic or holiday

कर भला तो हो भला

आज मेरा वर्तमान उम्र 24 साल और 9 माह है। इस छोटी सी जिंदगी में मैंने जो खुशी के पल हासिल किए है उनके बारे में आज बताने जा रहा हूं । मेरा निजी विचार है कि "मेरी खुशी तब ज्यादा बढ़ जाती है जब मैं किसी की खुशी की वजह हूं या कोई मेरी वजह से खुश हो।" " I am the reason for someone's happiness" यह बात दिसंबर 2019 की है,CGPSC- 2018 के मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी हुए जिसमें मेरा चयन CGPSC इन्टरव्यू के लिए हो गया था और मैं इस साक्षात्कार की तैयारी में जुटा हुआ था जिसके लिए मैं अलग अलग संस्थानों में आयोजित मॉक इन्टरव्यू में सम्मिलित होने के लिए जाता था। एक दिन की बात है एक शासकीय विश्वविद्यालय में मॉक इन्टरव्यू आयोजित किया गया था और उस दिन 2 बजे मेरा मेरा इंटरव्यू शेड्यूल था। वह विश्वविधालय मेरे घर से 10 किमी की दूरी पर स्थित था मैं 1 बजे तक तैयार होकर घर से निकला,रास्ते में बहुत ट्रैफिक था तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार वाली बाइक ने एक महिला,जिनकी लगभग 45–50 उम्र होगी उनको साइड से टक्कर मारते हुए तेजी से आगे बढ़ गई टक्कर की वजह से वो महिला सड़क के दूसरे किनारे में गिर गई औ

Why Shree Ganesh called EKADANTA (एकदन्त)?

Shree Ganesh is called EKADANTA (एकद‌न्त)..there are many storoies behind called him EKDANT. I mentioning some stories- 1.Teeth broken during battle with Parasurama-  Lord Ganesha is called Ekadanta because he has a broken tooth. There are different legends story related to who broke these teeth. The most prevalent tale is related to the battle of Ganesh and Parashurama. Once Parashurama reached Mount Kailash to meet Lord Shiva but Ganeshji standing at the gate stopped him from going inside. Parshuram pleaded with Ganesh ji but he did not agree. Finally Parshuram challenged Ganpati to battle. Accepting this challenge, Ganesh ji fought but in the meantime, Ganesh ji one teeth was broken by Parshuram's axe.and Ganesh ji is called EKADANTA. 2.Karthikeya Ji broke Ganesh teeth-  Some people believe that Karthikeya Ji had broken Ganesh's teeth not because of Parshurama. Ganesh used to be very devilish in his childhood, while his elder brother Karthikeya was of

brother of sita mata

According to valmiki Ramayana and ramcharit manas Sita was only daughter of janak and she didn't have any blood brother…but the main fact is Sita ji was born from earth( dharti mata) so she was the daughter of earth . according to our hindu purans mangal dev (one of from 9 GRAH) is son of earth (dharti mata) due to having same mother their relationship was brother-sister.. It is considered that the ram-sita wedding was the biggest wedding ceremony after shiv-parvti wedding..in this wedding ceremony the entire God and goddess came to earth for saw narayans ( shree ram) wedding..The bramha,shiv came along with the navgrahs to saw and bless the wedding couple ram-sita. During the wedding there was a ritual where brides brother come to the mandap and do some of brothers duty by spreading some rice and flowers. In this situation Sitaji's father raja Janak was tensed that who will do this process. Then the MANGAL dev came to raja Janak and told him that he was son of mother earth and

What to do when earphone mode stuck on your smartphone

मैंने यह समस्या मेरे रेडमी Mi A1  में फेस किया, मेरी छोटी चचेरी बहन ने मेरे फोन के इयरफोन को मुंह में लगा के उसे फोन में कनेक्ट कर दिया जिससे मेरे फोन में इयरफोन मोड स्टक हो गया। इयरफोन को डिस्कनेक्ट करने के बाद भी सक्रीन में इयरफोन मोड का साइन दिखा रहा था तथा मुझे फोन के किसी से बात करने के लिए लाउडस्पीकर या एयरफोन मोड में बात करना पड़ता था। मैंने इस समस्या के बारे में सर्च किया और मैंने पाया कि इस प्रकार की समस्या मुख्यत रेडमी के फोन में बहुत आती है। Reason- कनेक्टिंग होल में किसी प्रकार का कचरा, पानी, या कोई अन्य सब्सटेंस जाने की वजह से ये मोड सटक जाता है या विशेष स्थिति में हार्डवेयर प्रॉब्लम की वजह से होता है।  Solution-यदि आपके फोन में भी इस तरह की समस्या आती है तो आप निम्न स्टेप के माध्यम से इसे सॉल्व कर सकते hain- १.- सबसे पहले आप अपने फोन के साउंड मोड को वाइब्रेट, साइलेंट, में चेंज करिए तथा फोन को स्विच ऑफ करके ऑन कीजिए यदि इससे चेंज ना हो तो नेक्स्ट स्टेप फॉलो करें। २. इयरफोन कनेक्टिंग होल को इयरबड या किसी पतली स्टिक में रुई लपेट कर उसे होल के अंदर डालकर अच्छे से साफ करे

The biggest questions of this 10 years 2011-2020

2011 - Will india win the cricket worldcup 2011? 2012 -Will the world end on 31st December 2012? 2013 -Will the Middle East continue to be the most dangerous place on the planet? 2014 - Will modi leads BJP on the road of winning loksabha election and will become India's prime minister? 2015 - Why Katappa killed Bahubali? 2016 - Will india take revenge of URI attack and will do surgical strike? 2017 -what will be the impact of GST on Indian citizens? 2018 - The wink girl (Priya prakash varrier) becomes national crush.is it true? 2019 - Will modi again show his charms..and will make ..EK BAR FIR MODI SARKAR? 2020 - When will this coronavirus impact  stop and we will live our normal life?

overcome from stress /downfall

Two years ago I wrote this poem.on that day i was feeling very low and worried about my future...many type of questions were coming in my mind..like what's going on my life? Why I am not getting job  .After full year preparation of civil service exams? It happens with every jobless graduate student🤔 specially with the civil service aspirants.. But then I boost myself that u can do just believe urself and go with the flow don't get distracted..there will be many challenges comes between u and ur success. Whenever I feel low I used to think like this and boost myself..that's what I want u to tell ..that...life is  full of up and downs ..don't get overconfident when u r on up and don't get very low when u r down...life gives u many challenges in ur life..there will be many barriers will come between u and ur aim .like family problems, personal problems,love failure,trust issues,mind distraction etc... u have to challenged the challenges and get ur aim. When u feel dow

बिजोरी- छत्तीसगढ़ी पापड़

बिजोरी - हमारे राज्य छत्तीसगढ़ की पारंपरिक व्यंजन है जिसे भोजन  के साथ साइड डिश या पापड़ के रूप में खाया जाता है। इसे उड़द की दाल,नमक, मिर्ची, तथा रखिया के साथ बनाया जाता है सभी सामग्रियों का गाढ़ा पेस्ट बनाकर इसे छोटी-छोटी पुड़ियों के आकार का बनाया जाता है। राज्य में कई प्रकार की बिजोरियां बनाई जाती है जिसमें अलग- अलग प्रकार की दालें व मसालों का प्रयोग किया जाता है। इसे बनाने के लिए राज्य की मुख्य  लघु वनोपज में से एक बांस की बनी चटाइयों का भी प्रयोग किया जाता है। ये चटाइयां बिजोरी और बड़ी को धूप में सुखाने में काम आती है।इन चटाइयों के उपर सूती का साफ कपड़ा बिछाया जाता है जिसमें गाढ़े पेस्ट को बीजोरी व बड़ी का आकार देकर इसे धूप में 2-3 दिनों तक दोनों साइड से सुखाया जाता है। अच्छी तरह सूखने के बाद बीजोरियों को तेल में तलकर भोजन के साथ आंनद उठाया जाता है जो खाने के स्वाद में वृद्धि करता है। यह व्यंजन हमारे राज्य की परम्परागत विरासत को प्रदर्शित करता है जो स्थानीय सामग्रियों से बना हुआ पौष्टिक आहार है। जिसे डॉक्टर्स भी गर्भवती महिलाओं व बुखार से पीड़ित मरीजों को खाने की सलाह देते हैं ताक

BOHAR BHAJI

Two years ago I wrote this poem.on that day i was feeling very low and worried about my future...many type of questions were coming in my mind..like what's going on my life? Why I am not getting job  .After full year preparation of civil service exams? It happens with every jobless graduate student🤔 specially with the civil service aspirants.. But then I boost myself that u can do just believe urself and go with the flow don't get distracted..there will be many challenges comes between u and ur success. Whenever I feel low I used to think like this and boost myself..that's what I want u to tell ..that...life is  full of up and downs ..don't get overconfident when u r on up and don't get very low when u r down...life gives u many challenges in ur life..there will be many barriers will come between u and ur aim .like family problems, personal problems,love failure,trust issues,mind distraction etc... u have to challenged the challenges and get ur aim. When u feel dow

DEOBHOG chhatishgarh , SHREE JAGNNATH TEMPLE Deobhog

वह स्थान जहाँ मैंने जन्म लिया ... वह स्थान जहाँ मेरे बचपन की मेरी स्कूली शिक्षा हुई .. DEOBHOG ... अपने नाम के अनुसार यह एक आध्यात्मिक और धार्मिक स्थल से भरा हुआ है ... देवभोग .. यह नाम आध्यात्मिक कारण के लिए दिया गया है।  यह स्थान ... पुराने दिनों से यहां से भोग (प्रसाद) जिसे काँग कहा जाता है, को श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी ओडिशा भेजा जाता रहा है ,भोग को देव को अर्पण के कारण इस स्थान का नाम देवभोग पड़ा। यहां पुरी के जगन्नाथ मंदिर के सदृश जगन्नाथ मंदिर है जो नागर शैली में निर्मित है, जो स्थानीय लोगों की आस्था व भक्ति का केंद्र है। यहां पर भी रथयात्रा का आयोजन उसी उत्साह के साथ आयोजित किया जाता है जैसे पुरी में। इस मंदिर के प्रांगण में एक पश्चिममुखी हनुमान मंदिर है। यह क्षेत्र लंकेश्वरी देवी की छत्रछाया के अन्तर्गत शामिल है स्थानीय लोगों में देवी मां के प्रति अपार श्रद्धा है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमा पर स्थित यह स्थान तेल नदी के समीप स्थित है जो छत्तीसगढ़ी ओडिया और गोंडी संस्कृति का सुंदर समावेशन करता है। यहां "

CHHENAPODA-THE TRADITIONAL SWEET OF ODISHA

Chhenapoda- भारतीय राज्य ओडिशा का एक पारंपरिक मिठाई तथा भगवान जगन्नाथ को अर्पित किए जाने वाले प्रसाद में से एक बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई है। यह मिठाई एक्सिडेंटली इन्वेंट हुई थी इस मिठाई के जन्मदाता नयागढ़ ओडिशा के सुदर्शन साहू माने जाते है जिन्होंने दूध के फट जाने पर छेने को तंदूर के ऊपर रख सो गए अगले दिन जब उन्होंने छेने को टेस्ट किया तो वह स्वादिष्ट लगा तब उन्होंने उस अपने तरीके से नए फ्लेवर और सामग्री मिला छेनापोड़ा का इजाद किया। उनके इस मिठाई का स्वाद पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक ने पसंद किया। छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर स्थित होने के कारण हमारे खान पान भाषा आदि में दोनों संस्कृतियों का सामंजस्य देखने को मिलता है। जब मैंने छेनापोड़ा पहली बार खाया मुझे ऐसा लगा इससे मीठी चीज और कोई नहीं. शायद ये अतिशयोक्ति हो गई हो किन्तु बचपन मे चखे उस छेनापोडा के स्वाद ने पूरे अंतर्मन को आनंदित कर दिया था। उसके बाद जब भी ओड़ीसा जाना होता या घर से कोई जाता तो छैनापोड़ा पैक करा कर घर लाना नहीं भूलते थे😀जिसे हम सब चाव से खाते थे😎 इस मिठाई